उधम सिंह नगर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 4 आरोपियो को गोवंश संरक्षण स्क्वॉड ने गिरफ्तार किया है. टीम ने 2 गोवंशीय पशु की खाल भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
गोवंश संरक्षण स्क्वॉड कुमाऊं टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने किच्छा के सिरौली पुलभट्टा में प्रतिबंधित मांस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, आज सुबह टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार बीघा, सिरौली, पुलभट्टा में एक घर में 4 लोग गोकशी कर रहे हैं. सूचना पर टीम प्रभारी अम्बी राम आर्य अपनी टीम के साथ घर में दबिश दी तो मौके पर 4 व्यक्ति प्रतिबंधित पशुओं को काटकर मांस के टुकड़े कर रहे थे.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी: पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद टीम ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मौके से लगभग 150 किलो प्रतिबंधित मांस, 1कुल्हाड़ी, 1चापड़, 1सूजा, 4 छोटी-बड़ी छुरियां, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 रस्सी और 2 पशुओं खाल को कब्जे में लिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम लईक कुरैशी, मुन्ना, यासीन कुरैशी,आसिफ कुरैशी निवासी चार बीघा, सिरौली, पुलभट्टा बताया है. चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं.