रुद्रपुर: बेमौसम बारिश और आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बारिश की वजह से किसानों की तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है. नुकसान का आकलन के लिए डीएम युगल किशोर पंत ने आज कई ब्लॉकों का निरीक्षण किया. इस दौरान कृषि एवं उद्यान विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पिछले दो दिनों आसमान से बरसी आफत ने गेहूं की फसल बर्बाद कर दी है. फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए आज जिलाधिकारी ने कई ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर ब्लॉक के किसानों से रूबरू हुए. साथ ही किसानों के खेत में जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया. उनके साथ कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शारदा सागर डैम की सुरक्षा दीवार और पिचिंग क्षतिग्रस्त, कई गांवों पर मंडराया खतरा!
दो दिन हुई बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. इतना ही नहीं बारिश के साथ चली आंधी से किसानों के गेहूं की फसल पूरी तरह तबाह हो गई. इसके साथ ही आम और अन्य फलों के बौर को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और किसानों का दर्द बांटने के लिए जिलाधिकारी आज निरीक्षण में निकले.
इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. उद्यान विभाग के अधिकारियों को आम और लीची सहित अन्य फसल का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम युगल किशोर पंत ने बताया जनपद में बारिश के कारण किसानों को नुकसान पहुंचा है. आज उन्होंने निरीक्षण कर किसानों से बातचीत की है. कृषि विभाग नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजेगा. जिसके बाद किसानों को हुए नुकसान के अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.