ETV Bharat / state

पहले बेहरमी से मार डाले पैंगोलिन फिर खाल निकालकर बेचने निकले, 2 वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

पहले बेहरमी से पैंगोलिन मारे फिर खाल निकालकर बेचने के लिए नेपाल की ओर चल पड़े, लेकिन वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए. यह वाकया खटीमा के सुरई क्षेत्र का है. जहां वन विभाग की टीम ने दो वन्यजीव तस्करों को पैंगोलिन के शल्क के साथ दबोचा है.

Smugglers arrested with Pangolin skins in khatima
पैंगोलिन की तस्करी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 1:57 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने दो वन्यजीव तस्करों को दबोचा है. तस्करों के पास से 4 किलो से ज्यादा पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है. जिसे वो बचेने के लिए नेपाल ले जा रहे थे. जिन्हें तस्करी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड में वन्यजीवों की तस्करी लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ और तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई की टीम ने खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों का नाम आशाराम और नन्हे लाल है. जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा के रहने वाले हैं. दोनों तस्करों के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने इसी मार्च महीने में पीलीभीत के महोफ रेंज माधोटांडा में पैंगोलिन का शिकार किया था. जिसके बाद खाल निकालकर वो बेचने के लिए नेपाल की ओर निकले थे. इसके एवज में उन्हें काफी पैसा मिलने वाला था. दोनों तस्करों के खिलाफ तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जंतु संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

गौर हो कि बीती 19 फरवरी को दुनियाभर में पैंगोलिन दिवस मनाया गया था. पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि यह दुर्लभ जीव है, लेकिन इसका अवैध शिकार तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते पैंगोलिन के प्रजाति पर संकट मंडरा रहा है.

खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने दो वन्यजीव तस्करों को दबोचा है. तस्करों के पास से 4 किलो से ज्यादा पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है. जिसे वो बचेने के लिए नेपाल ले जा रहे थे. जिन्हें तस्करी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड में वन्यजीवों की तस्करी लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ और तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई की टीम ने खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों का नाम आशाराम और नन्हे लाल है. जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा के रहने वाले हैं. दोनों तस्करों के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने इसी मार्च महीने में पीलीभीत के महोफ रेंज माधोटांडा में पैंगोलिन का शिकार किया था. जिसके बाद खाल निकालकर वो बेचने के लिए नेपाल की ओर निकले थे. इसके एवज में उन्हें काफी पैसा मिलने वाला था. दोनों तस्करों के खिलाफ तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जंतु संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

गौर हो कि बीती 19 फरवरी को दुनियाभर में पैंगोलिन दिवस मनाया गया था. पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि यह दुर्लभ जीव है, लेकिन इसका अवैध शिकार तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते पैंगोलिन के प्रजाति पर संकट मंडरा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.