ETV Bharat / state

बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

बाजपुर कोतवाली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने खैर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 31 खैर के गिल्ट बरामद हुए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

rudrapur
लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:14 AM IST

रुद्रपुर: वन विभाग व बाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को पिकअप वाहन के साथ पकड़ा. वाहन के जरिए अवैध रूप से खैर की तस्करी की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!

तराई केंद्रीय वन प्रभाग बरहनी रेंज की टीम व बाजपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कीमती खैर की लकड़ी की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पिकअप वाहन के साथ दो तस्कर खैर की गिल्ट के साथ गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत धारा 26,41,52 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से खैर के गिल्ट ले जाए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम ने रुद्रपुर-बाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रुद्रपुर की ओर से सफेद रंग का एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया. संदेह होने पर वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमे खैर के 31 गिल्ट बरामद हुए.

बरहेनी रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि बीते दिन टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से खैर की खेप जंगल से बाजपुर लायी जा रही है. जिसके बाद थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया.. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई खैर की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है.

रुद्रपुर: वन विभाग व बाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को पिकअप वाहन के साथ पकड़ा. वाहन के जरिए अवैध रूप से खैर की तस्करी की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!

तराई केंद्रीय वन प्रभाग बरहनी रेंज की टीम व बाजपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कीमती खैर की लकड़ी की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पिकअप वाहन के साथ दो तस्कर खैर की गिल्ट के साथ गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत धारा 26,41,52 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से खैर के गिल्ट ले जाए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम ने रुद्रपुर-बाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रुद्रपुर की ओर से सफेद रंग का एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया. संदेह होने पर वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमे खैर के 31 गिल्ट बरामद हुए.

बरहेनी रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि बीते दिन टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से खैर की खेप जंगल से बाजपुर लायी जा रही है. जिसके बाद थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया.. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई खैर की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.