रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जनपद की पुल भट्टा और जसपुर थाना पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार (Two prize crooks arrested in Rudrapur) किया है. आरोपियों पर 20000 और 10,000 का इनाम भी रखा था. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
उधमसिंह नगर के थाना पुलभट्टा पुलिस और जसपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियों पर 20 और 10 हजार का इनाम था. एसपी सीटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलभट्टा पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बलदेव सिंह उर्फ काले निवासी सिरौलीकला को उसके ससुराल बड़ियोवाला जसपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ढाबे की आड़ में स्मैक की सप्लाई करता था.
पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश
वहीं, जसपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी हरगोविंद सिंह निवासी ग्राम गांगूवाला को घर के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. बता दें एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में ये कार्रवाई की गई है.