ETV Bharat / state

बाजपुर: अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:39 PM IST

बाजपुर में दो बाइक सवार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गए जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. वहीं, कोसी नदी में खनन मजदूरी का कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर रेत की ढांग गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है.

road accident news in Bajpur
मौत

बाजपुर: नगर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पहली घटना में बाइक सवार दो युवक एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि, दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. वहीं, दूसरी घटना में नदी में खनन का कार्य कर रहे एक मजदूर की रेत की ढांग में दबकर मौत हो गई.

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत.

जानकारी के अनुसार, ग्राम जगन्नाथपुर निवासी 31 वर्षीय मो. फहीम पुत्र छोटे और शरीफ पुत्र रईस बाईक पर सवार होकर दोपहर में अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान छोई मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में फहीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका साथी शरीफ गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद डंपर भी पलट गया. इसी दौरान डंपर चालक मौका देखकर वहां से फरार हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शरीफ को उपचार के लिये सीएचसी भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक फहीम का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: वन विभाग ने जलनिगम पर लगाया 2.53 लाख का जुर्माना, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामला

वहीं, दूसरी घटना में कोसी नदी में खनन मजदूरी का कार्य कर रहे मजदूर नन्हें के ऊपर रेत की ढांग गिर गयी. आनन फानन में मौजूद साथी मजदूरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाजपुर: नगर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पहली घटना में बाइक सवार दो युवक एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि, दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. वहीं, दूसरी घटना में नदी में खनन का कार्य कर रहे एक मजदूर की रेत की ढांग में दबकर मौत हो गई.

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत.

जानकारी के अनुसार, ग्राम जगन्नाथपुर निवासी 31 वर्षीय मो. फहीम पुत्र छोटे और शरीफ पुत्र रईस बाईक पर सवार होकर दोपहर में अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान छोई मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में फहीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका साथी शरीफ गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद डंपर भी पलट गया. इसी दौरान डंपर चालक मौका देखकर वहां से फरार हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शरीफ को उपचार के लिये सीएचसी भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक फहीम का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: वन विभाग ने जलनिगम पर लगाया 2.53 लाख का जुर्माना, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामला

वहीं, दूसरी घटना में कोसी नदी में खनन मजदूरी का कार्य कर रहे मजदूर नन्हें के ऊपर रेत की ढांग गिर गयी. आनन फानन में मौजूद साथी मजदूरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:स्थान - बाज़पुर
रिपोर्ट - राजेन्द्र चन्द्रा

एंकर - क्षेत्र में रोड दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा हैं जो की रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। ताजा मामला है बाज़पुर का जहां दो अलग अलग दुर्घटनाओ में दो लोगो की मौत हो गयी और एक घायल हो गया है। जहां एक घटना में क्रेशर पर खनन सामग्री उतार लौट रहे डंपर चालक ने अनियंत्रित होकर बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। ओर दूसरे दुर्घटना में नदी में खनन कार्य कर रहे एक मजदूर की ढांग में दब कर मौत हो गयी है ।

Body:वीओ - एक दुसर्घटना मे ग्राम जगन्नाथपुर निवासी मो0 फहीम (31) पुत्र छोटे इसी गांव के निवासी शरीफ पुत्र रईस के साथ बाईक पर सवार होकर दोपहर अपने घर जा रहा था कि छोई मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने अनियंत्रित होकर दोनों बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें मौके पर ही फहीम की मौत हो गई जबकि उसका साथी शरीफ गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद डंपर भी गड्ढे में पलट गया तथा उसका चालक मौका देखकर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सुल्तानपुर पट्टी चैकी पुलिस को देकर घायल शरीफ को उपचार के लिये सीएचसी भर्ती कराया जहां उसको उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पीएम के लिये भेज दिया गया। वहीं मौत की खबर से परिजनों का रो रोक बुरा हाल है। वहीं लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

वीओ - वहीं दूसरी घटना में कोसी नदी में खनन मजदूरी का कार्य करने बाला एक मजदूर रेत की ढांग में दब कर मौत हो गयी है। आपको बता दें कि कोसी नदी में खनन का कार्य करने बाले मजदूर नन्हें के ऊपर भड़भड़ा कर रेत की ढांग गिर गयी जिसमे वह दब गया। आनन फानन में मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन देर हो चुकी थी जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अपनी करवाही शुरू कर दी है ।

बाईट - सीओ दीपशिखा अग्रवाल Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.