रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस ने डेढ़ किलो से अधिक अफीम के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 15 लाख कीमत की अफीम बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से अफीम की खेप ला कर पुलभट्टा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को देने आए थे.
उधमसिंह नगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: उधमसिंह नगर की पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से डेढ़ किलो से अधिक अफीम बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना पुलिस सतुईया की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए.
तस्करों से डेढ़ किलो अफीम बरामद: शक होने पर तलाशी ली गई तो दोनों आरोपियों से 1 किलो 505 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपियों से दो मोबाइल और 303 रुपए बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नवल यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बिनावर बदायूं और शिवम पटेल निवासी ग्राम बरा विक्रम थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया. आरोपियों ने बताया कि वो अफीम की खेप बदायूं से लेकर सिरौलीकला चारबीघा के रहीश नामक व्यक्ति को देने आये थे. इससे पूर्व ही पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर में यूपी के तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख ठगने वाला भी पकड़ा गया