ETV Bharat / state

आम के बाग में दो दर्जन बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहर देकर मारने का आरोप! - बंदरों के शव

काशीपुर में आम के बाग में दो दर्जन बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बाग की रखवाली करने वालों पर बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. वन विभाग ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 6:23 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आम के बाग में एक साथ दो दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिले हैं. अचानक इतने बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने बंदरों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है. साथ ही आम के बाग की रखवाली करने वाले 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है.

काशीपुर में बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास कई एकड़ में फैला आम का बाग है. बाग के मालिक ने दो साल पहले ही बाग को बरेली के व्यापारी को ठेके पर दिया है. रविवार सुबह घास काटने गई महिलाओं ने बाग में कई बंदरों के शव देखे. जबकि कुछ जगहों पर बंदरों के शव गड्ढे में दबाए गए थे. इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाग पिछले 15 सालों से ठेके पर दिया जा रहा है. उन्होंने बाग की रखवाली करने वालों पर ही बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया. आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बंदरों के जहर देकर मारने के शक में बाग की रखवाली करने वाले 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पोस्टमॉर्टर रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग ने घोषित किया आदमखोर, भड़कोट में शूटर तैनात

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आम के बाग में एक साथ दो दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिले हैं. अचानक इतने बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने बंदरों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है. साथ ही आम के बाग की रखवाली करने वाले 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है.

काशीपुर में बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास कई एकड़ में फैला आम का बाग है. बाग के मालिक ने दो साल पहले ही बाग को बरेली के व्यापारी को ठेके पर दिया है. रविवार सुबह घास काटने गई महिलाओं ने बाग में कई बंदरों के शव देखे. जबकि कुछ जगहों पर बंदरों के शव गड्ढे में दबाए गए थे. इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाग पिछले 15 सालों से ठेके पर दिया जा रहा है. उन्होंने बाग की रखवाली करने वालों पर ही बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया. आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बंदरों के जहर देकर मारने के शक में बाग की रखवाली करने वाले 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पोस्टमॉर्टर रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग ने घोषित किया आदमखोर, भड़कोट में शूटर तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.