काशीपुर: दिल्ली से लौटे एक युवक की घर पर ही मौत हो गई. युवक को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था. इसके अलावा काशीपुर में ही एक युवती की भी मौत हो गई है. युवती काफी दिनों से बीमार थी. दोनों की मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. दोनों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक जसपुर खुर्द निवासी एक युवक का दिल्ली में इलाज चल रहा था. मंगलवार शाम को ही युवक दिल्ली से लौटा था. उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया था. बुधवार सुबह अचानक युवक की मौत हो गई.
पढ़ें- धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता
इसके अलावा काशीपुर के टांडा उज्जैन निवासी एक युवती खांसी-जुकाम से पीड़ित थी. उसका इलाज काशीपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार सुबह को उसकी भी मौत हो गई.
दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के घर पहुंचकर शवों को एक कमरे में सुरक्षित रख दिया. इसके बाद दोनों के सैंपल लिए गए. कोविड-19 के नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.