रुद्रपुर/ऋषिकेश/खटीमा/रुड़कीः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. इसी कड़ी में रुद्रपुर में दो कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. उधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया.
ऋषिकेश में चार लोगों की मौत
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा कोविड सैंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उधमसिंह नगर जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. बीती देर रात भी अलग-अलग अस्पतालों दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिससे जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है. मृतक किच्छा और बाजपुर के रहने वाले थे.
मां फाउंडेशन ने बेस अस्पताल को दिया 100 यूनिट ब्लड
श्रीनगर में मां फाउंडेशन की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न रक्तदाताओं ने 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया. जिसे फाउंडेशन ने बेस अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप दिया है. ब्लड को बेस अस्पताल में मरीजों को आवश्कता पड़ने पर दिया जा सकेगा.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 21 स्वच्छताकर्मियों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 21 स्वच्छताकर्मियों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ेंः कोरोना, मौत और सियासत, विपक्ष ने लगाया बदइंतजामी का आरोप
खटीमा में मरीजों बढ़ने के साथ ही बढ़े कंटेनमेंट जोन
खटीमा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई गई है. स्थानीय प्रशासन भी पुलिस फोर्स की कमी के चलते कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन कराने में नाकाफी साबित हो रहा है. वहीं, कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जिलाधिकारी से 200 होमगार्ड्स की मांग की है. खटीमा में 6 अगस्त से अभी तक 56 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जबकि, खटीमा कोतवाली क्षेत्र में मात्र 75 पुलिसकर्मी वर्तमान में कार्यरत हैं.
पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने डाला डेरा
रुड़की में करोना की दस्तक तहसील कार्यालय से लेकर पुलिस तक पहुंच चुकी है. जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में दहशत का माहौल है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली में डेरा डाल लिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल लाइन कोतवाली में करीब 70 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया.
गौर हो कि रुड़की के गंगनहर कोतवाली में एक महिला दारोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद भगवानपुर पुलिस थाने में 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद भगवानपुर पुलिस थाने को सील कर दिया था. इतना ही नहीं लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए भगवानपुर थाने की दो, तीन चौकियों को भी सील कर दिया गया था.
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद खत्म हुआ व्यापारियों और प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध
रामनगर में व्यापारियों व प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है. रविवार को ज्वाला लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. जिसके बाद ज्वाला लाइन में व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही प्रशासन ने मोहल्ला गुलरघटटी, नगीना मस्जिद के पास वाले एरिया और मोहल्ला बंबाघेर में भी आवागमन सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 230 कोरोना मरीज, अब तक 125 की मौत
ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी नहीं खरीदा जा रहा दूध
चंपावत में सैंपलिंग और एंटीजन टेस्ट में सभी ग्रामीणों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी ग्रामीणों का दूध को डेयरी की ओर से नहीं खरीदा जा रहा है. जिस पर आक्रोशित पशुपालकों ने दूध बहाकर रोष जताया. ग्रामीणों का कहना है कि उनका सैकड़ों लीटर दूध बर्बाद हो रहा है, लिहाजा प्रशासन उन्हें बर्बाद हो रहे दूध का मुआवजा दे. बता दें कि ज्यादातर ग्रामीणों की आजीविका पशुपालन पर ही निर्भर है. गांव में 6 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया था और गांव के सभी लोगों की सैंपलिंग की गई. जिसमें सभी ग्रामीणों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
प्रशासन ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से की बैठक
खटीमा के मुस्लिम इलाकों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में सहयोग की अपील की है. यहां मुस्लिम इलाकों में गर्भवती महिलाओं सहित दर्जनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज
वहीं, ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिना वजह कंटेनमेंट जोन से बाहर घूमने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.