ETV Bharat / state

कोरोना से जंंग: काशीपुर के दो कॉन्स्टेबलों की जानिए क्यों हो रही खूब सराहना - kashipur corona warriors news

काशीपुर कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल हेम गिरी और कॉन्स्टेबल असलम अहमद ने कोरोना से लड़ाई के लिए अपनी शादी टाल दी. असलम अहमद का विवाह बीते 19 अप्रैल को होना था. वहीं हेम गिरी का विवाह बीते 16 अप्रैल को होना था.

काशीपुर कोरोना के चलते पुलिसकर्मी ने टाली शादी , kashipur corona warriors news
कोरोना को हराना है.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST

काशीपुर: कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. लेकिन कोरोना वॉरियर्स जैसे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी आदि की भूमिका इस लड़ाई में और भी अहम है. इसी क्रम में दो पुलिसकर्मियों ने कोरना की इस लड़ाई में समाज के लिए एक मिसाल पेश की है. काशीपुर कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल हेम गिरी ने अपनी शादी टाल दी है.

कोरोना को हराना है.

साथ ही कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल असलम अहमद भी बीते 19 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी टाल चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने दोनों ही कॉन्स्टेबल के इस जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने विभाग के सभी कर्मियों से ड्यूटी करने की अपील की है.

बता दें कि हेम गिरि मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. वे वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए. हेम गिरि पिछले डेढ़ साल से काशीपुर कोतवाली में तैनात हैं. हेम का विवाह पिथौरागढ़ की ही रहने वाली शोभा के साथ तय हुआ था. बीते 16 अप्रैल को उनकी बारात जानी थी. इसके लिए वह मार्च के अंतिम सप्ताह में हेम छुट्टी लेकर घर चले गए थे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र पहुंचे उत्तराखंड, सीएम को दिया धन्यवाद

लॉकडाउन के चलते विभाग से वापसी का फरमान आया तो शोभा से आपसी सहमति से शादी स्थगित करने की ठान ली, जिसके बाद हेम पिथौरागढ़ से निकल गए. पिथौरागढ़ में साधन नहीं होने के चलते हेम अपने फर्ज से नहीं डिगे. उन्होंने पैदल ही काशीपुर के लिए अपना सफर शुरू कर दिया. 8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें एक बाइक सवार युवक मिला जो पिथौरागढ़ में रह रही अपनी बहन को भिटोली देकर हल्द्वानी के लिए लौट रहा था. उसकी मदद से हेम हल्द्वानी पहुंचे और फिर लालकुंआ से अपनी बहन के घर से बाइक लेकर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए.

काशीपुर: कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. लेकिन कोरोना वॉरियर्स जैसे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी आदि की भूमिका इस लड़ाई में और भी अहम है. इसी क्रम में दो पुलिसकर्मियों ने कोरना की इस लड़ाई में समाज के लिए एक मिसाल पेश की है. काशीपुर कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल हेम गिरी ने अपनी शादी टाल दी है.

कोरोना को हराना है.

साथ ही कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल असलम अहमद भी बीते 19 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी टाल चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने दोनों ही कॉन्स्टेबल के इस जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने विभाग के सभी कर्मियों से ड्यूटी करने की अपील की है.

बता दें कि हेम गिरि मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. वे वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए. हेम गिरि पिछले डेढ़ साल से काशीपुर कोतवाली में तैनात हैं. हेम का विवाह पिथौरागढ़ की ही रहने वाली शोभा के साथ तय हुआ था. बीते 16 अप्रैल को उनकी बारात जानी थी. इसके लिए वह मार्च के अंतिम सप्ताह में हेम छुट्टी लेकर घर चले गए थे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र पहुंचे उत्तराखंड, सीएम को दिया धन्यवाद

लॉकडाउन के चलते विभाग से वापसी का फरमान आया तो शोभा से आपसी सहमति से शादी स्थगित करने की ठान ली, जिसके बाद हेम पिथौरागढ़ से निकल गए. पिथौरागढ़ में साधन नहीं होने के चलते हेम अपने फर्ज से नहीं डिगे. उन्होंने पैदल ही काशीपुर के लिए अपना सफर शुरू कर दिया. 8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें एक बाइक सवार युवक मिला जो पिथौरागढ़ में रह रही अपनी बहन को भिटोली देकर हल्द्वानी के लिए लौट रहा था. उसकी मदद से हेम हल्द्वानी पहुंचे और फिर लालकुंआ से अपनी बहन के घर से बाइक लेकर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए.

Last Updated : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.