रुद्रपुर/बागेश्वर/पिथौरागढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर रुद्रपुर जिला मुख्यालय में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. वहीं बागेश्वर के डिग्री कॉलेज में भी पीठासीन अधिकारियों और चुनाव कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. साथ ही पिथौरागढ़ में भी चुनावकर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है.
रुद्रपुर में चुनाव प्रशिक्षण अधिकारी हिमांशु जोशी ने बताया कि आज चार ब्लॉकों के मतदान अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों को मतदान से संबंधित जानकारियां और ट्रेनिंग दी गई. सुबह 10 बजे से 1 बजे तक प्रथम पाली में रुद्रपुर ओर गदपुर ब्लॉक के मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसके बाद दूसरी पाली में 2 बजे से 5 बजे तक बाज़पुर ओर जसपुर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई.
वहीं पिथौरागढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्याशी और मतदाता मतदान केंद्रो में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. साथ ही मतदान केंद्रों के भीतर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के 100 मीटर दायरे में धारा 144 प्रभावी होगी.
ये भी पढ़े: डेंगू पर सियासत: सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठीं इंदिरा हृदयेश, लगाए गंभीर आरोप
वहीं बागेश्वर जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सामान्य निर्वाचन के लिए विकासखंड क्षेत्रवार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम एवं जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपने-अपने क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करने और कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.