बाजपुर: प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी कोतवाल सर्वेश पंवार और पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने आज बाजपुर कोतवाली में मामले का खुलासा किया. ये घटना तड़के सुबह 3 बजकर 45 मिनट की घटना है.
दरअसल, बाजपुर के अमर पैलेस होटल में शादी समारोह में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. बरवाला निवासी संजीव पाठक (पुत्र ओमप्रकाश पाठक) व मुड़िया निवासी अनिल शर्मा (पुत्र बक्शी राम शर्मा), विशाल व तुषार शर्मा (पुत्र अनिल शर्मा) ने रात करीब 12 बजे शादी समारोह में एक लड़के के ऊपर पिस्टल तान दी और फायर कर दिया. शादी समारोह में मौजूद लोगों ने मामला रफा-दफा करा दिया.
पढ़ें-28 नवंबर से शुरू होगी रामनगर से जैसलमेर को ट्रेन
घटना के बाद रात करीब 3 बजे कोतवाली आकर संजीव पाठक ने शिकायत दर्ज कराई. एसआई अनिल जोशी ने प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार को जानकारी दी. सर्वेश पंवार पुलिस टीम लेकर तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर आरोपियों के पकड़ने उनके घर पहुंचे. वहां पर पुलिस की गाड़ियों का हूटर बजाया गया.
पढ़ें- किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चैकिंग
पुलिस के हूटर और गेट खटखटाने के बावजूद भी कोई बाहर निकल कर आया. इसी बीच घर के अंदर से गोलियों की आवाज आने लगी और देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाब में 3 राउंड फायरिंग की. ये देख मौके से आरोपी भाग खड़े हुए.
आसपास की चौकियों व थानों आदि की पुलिस फोर्स की मदद से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित की तहरीर के साथ ही पुलिस ने अपनी तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर, जहां से उन्हें उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया है.