देहरादून/खटीमाः/कालढूंगी: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बीते रोज प्रदेशभर में बदरा जमकर बरसे. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इतना ही नहीं बीती रोज बोल्डर गिरने से दो यात्रियों की जान भी चली गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक, तीन जिलों में भारी बारिश का ALERT
देहरादून की बात करें तो आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही बारिश की तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज नैनीडांडा में 90.0 (mm), शामा में 73.0 (mm), बाजपुर में 49.5 (mm), गुलरभोज में 45.0 (mm), रामनगर में 43.5 (mm) और रानीखेत में 34.5 (mm) बारिश दर्ज की गई.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.
खटीमा में मॉनसून की पहली बारिश ने मचाई तबाहीः मॉनसून की पहली बारिश सीमांत क्षेत्र खटीमा में भयंकर तबाही मचाई. बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर कई घरों में घुस गया. साथ ही दीवारें गिरने से काफी नुकसान भी हुआ है. जबकि, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. जिससे लोग खौफजदा हो गए. वहीं, बारिश के पानी की निकासी के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कई जगहों पर दीवारें गिरा कर पानी की निकासी कराई.
वहीं, कालाढूंगी के राजस्व विभाग ने आपदा प्रबंधन को लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके तहत कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में चार बाढ़ चौकियां और एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसे खुद तहसील प्रशासन की ओर से संचालित किया जाएगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अधिक होने के चलते प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी हैं. कालाढूंगी उप जिला अधिकारी रेखा कोहली का कहना है कि राजस्व विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग के साथ मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों देख रेख करेंगे. उन्होंने कहा नदी नालों के किनारे बसे लोगों के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी. रेखा कोहली ने बताया आपदा प्रभावित लोग 05942-242222 इस नंबर पर सम्पर्क करके सूचना दे सकते हैं.