ETV Bharat / state

देश-दुनिया में धूम मचा रहा टीना पुरोहित का लिखा 'THE STRANGE CONFESSION' उपन्यास - Tina Purohit's novel 'THE STRANGER CONFESSION, is making a boom in the country and the world

काशीपुर की रहने वाली टीना पुरोहित द्वारा लिखा गया लघु उपन्यास 'THE STRANGE CONFESSION' देश-दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. टीना के इस उपन्यास को अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया मेंं खूब पढ़ा जा रहा है.

tina-purohits-novel-the-stranger-confession-kick-up-country-and-the-world
देश-दुनिया में धूम मचा रहा टीना पुरोहित का लिखा उपन्यास 'THE STRANGER CONFESSION
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 5:11 PM IST

काशीपुर: जसपुर खुर्द की रहने वाली टीना पुरोहित के द्वारा लिखित 'THE STRANGE CONFESSION' नामक उपन्यास ने दुनिया भर में धूम मचा दी है. टीना पुरोहित द्वारा लिखे गये इस उपन्यास में एक व्यापारी और उसकी नर्स की हत्या की गुत्थी सुलझाने की दास्तान बयां की गई है. टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. टीना के इस उपन्यास को अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के पाठकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

बीते 9 नवंबर को अमेजन पर प्रकाशित यह नॉवल भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. टीना द्वारा लिखित रहस्यमय मर्डर केस पर आधारित यह लघु उपन्यास शुरू से आखिर तक रोचकता बनाये रखता है.टीना पुरोहित के इस उपन्यास में प्रसिद्ध बिजनेसमैन और उसकी नर्स की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या और उसके बाद हत्यारे तक पहुंचने की परिस्थितियों को दर्शाया गया है.

पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

इसमें जिस पुलिस इंस्पेक्टर को इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को नियुक्त किया जाता है, वह मुख्य संदिग्ध आरोपी तक पहुंच तो जाता है लेकिन इसके बाद हत्या की गुत्थी और उलझ जाती है. तब एक प्राइवेट जासूस को यह केस सौंपा जाता है. वह प्राइवेट जासूस क्या इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाने में कामयाब होता है? यही इस लघु उपन्यास 'THE STRANGE CONFESSION' की रोचकता को बनाये रखता है.

पढ़ें- नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी

अमेरिका, इग्लैंड, कनाडा आस्ट्रेलिया ब्राजील समेत अनेक देशों के पाठकों ने पसंद किया है. अमेजन किंडल पर इस लघु उपन्यास को मात्र एक डालर यानि 74 रूपये खर्च कर पढ़ सकते हैं.

पढ़ें-बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश

टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. बता दें कि जिले व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टीना पुरोहित शामिल थी. टीना पुरोहित के पिता का नाम भुवन चंद्र पुरोहित है, जो कि केन्द्रीय विद्यालय में प्रवक्ता हैं. वहीं, उनकी माता का नाम आशा पुरोहित हैं, जो कि उप प्रधानाचार्या हैं. टीना पुरोहित को बचपन से ही लेखन का शौक रहा है. वे हिंदी कविताओं के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में कहानियां और कविताएं लिखती हैं.

काशीपुर: जसपुर खुर्द की रहने वाली टीना पुरोहित के द्वारा लिखित 'THE STRANGE CONFESSION' नामक उपन्यास ने दुनिया भर में धूम मचा दी है. टीना पुरोहित द्वारा लिखे गये इस उपन्यास में एक व्यापारी और उसकी नर्स की हत्या की गुत्थी सुलझाने की दास्तान बयां की गई है. टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. टीना के इस उपन्यास को अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के पाठकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

बीते 9 नवंबर को अमेजन पर प्रकाशित यह नॉवल भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. टीना द्वारा लिखित रहस्यमय मर्डर केस पर आधारित यह लघु उपन्यास शुरू से आखिर तक रोचकता बनाये रखता है.टीना पुरोहित के इस उपन्यास में प्रसिद्ध बिजनेसमैन और उसकी नर्स की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या और उसके बाद हत्यारे तक पहुंचने की परिस्थितियों को दर्शाया गया है.

पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

इसमें जिस पुलिस इंस्पेक्टर को इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को नियुक्त किया जाता है, वह मुख्य संदिग्ध आरोपी तक पहुंच तो जाता है लेकिन इसके बाद हत्या की गुत्थी और उलझ जाती है. तब एक प्राइवेट जासूस को यह केस सौंपा जाता है. वह प्राइवेट जासूस क्या इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाने में कामयाब होता है? यही इस लघु उपन्यास 'THE STRANGE CONFESSION' की रोचकता को बनाये रखता है.

पढ़ें- नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी

अमेरिका, इग्लैंड, कनाडा आस्ट्रेलिया ब्राजील समेत अनेक देशों के पाठकों ने पसंद किया है. अमेजन किंडल पर इस लघु उपन्यास को मात्र एक डालर यानि 74 रूपये खर्च कर पढ़ सकते हैं.

पढ़ें-बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश

टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. बता दें कि जिले व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टीना पुरोहित शामिल थी. टीना पुरोहित के पिता का नाम भुवन चंद्र पुरोहित है, जो कि केन्द्रीय विद्यालय में प्रवक्ता हैं. वहीं, उनकी माता का नाम आशा पुरोहित हैं, जो कि उप प्रधानाचार्या हैं. टीना पुरोहित को बचपन से ही लेखन का शौक रहा है. वे हिंदी कविताओं के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में कहानियां और कविताएं लिखती हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.