रुद्रपुर: नगर निगम में आज सरकारी कार्यक्रम में बोर्ड मेंबर व किच्छा विधानसभा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने नाराजगी व्यक्त की. तिलक राज बेहड़ ने कहा अधिकारियों ने मिलकर उनके विशेषाधिकार का हनन किया है. जिसे वह विधानसभा सत्र की कार्यवाही में उठाएंगे. तिलक राज बेहड़ ने कहा वह पीठ से या तो निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने को कहेंगे या फिर निर्देशों को वापस लेने का आग्रह करेंगे.
रुद्रपुर में आज सीएम धामी का कार्यक्रम था. जिसके लिए नगर निगम ने विशेष आयोजन किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में नगर निगम रुद्रपुर द्वारा नव निर्मित सभागार, सीबीजी गैस प्लांट सहित दो सड़को का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में न बुलाये जाने पर किच्छा विधानसभा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने नाराजगी जताई. तिलक राज बेहड़ ने कहा नगर निगम के 20 पार्षद और रुद्रपुर विधायक और किच्छा विधायक आमंत्रित सदस्य हैं. ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में उन्हें ना बुलाना अधिकारियों की मानसिकता पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा की उनके विशेषाधिकार का अधिकारियों ने हनन किया है.
पढ़ें- रुद्रपुर को CM धामी ने दी करोड़ों की सौगात, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का किया लोकार्पण
तिलक राज बेहड़ ने कहा वे इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा इस बार वह पीठ निर्देशों का सही से पालन करने या उन्हें वापस लेने की बात कहेंगे. उन्होंने कहा जब वह बोर्ड के मेंबर हैं तो नगर आयुक्त ने उन्हें कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया? उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार में भाजपा के विधायकों के शिलापट्ट पर नाम लिखे गए हैं. उन्होंने कहा इस बात का उन्हे बड़ा दुख है. जिसको वह सदन में उठाएंगे.
पढ़ें- खटीमा में CM धामी ने सुनी जनता की पीड़ा, DM और SSP को दिए आपदा पर विशेष निर्देश