ETV Bharat / state

स्मैक के साथ दंपति समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, बाइक चोरी करने वाला गिरोह भी चढ़ा हत्थे

काशीपुर में नशा तस्करों और चोरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. आज दंपति समेत तीन स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं, अस्पतालों के बाहर से तीमारदारों के बाइक चोरी करने वाला गिरोह भी गिरफ्तार हुआ है.

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:24 PM IST

Updated : May 26, 2021, 4:45 PM IST

smack smuggler arrest
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

काशीपुरः पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की ओर से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 56 ग्राम स्मैक के साथ दंपति समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उधर, विभिन्न अस्पतालों के बाहर से तीमारदारों के बाइक चोरी करने वाला एक गिरोह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

स्मैक तस्कर और बाइक चोर गिरफ्तार.

बता दें कि काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर सूचना पर तीन तस्करों को 56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्करी मामले में पुलिस ने दंपति फैजाना और उसके पति आमिर समेत उनके एक अन्य साथी को धर दबोचा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लाखों में आंकी गई है. वहीं, काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अस्पतालों के बाहर से तीमारदारों के बाइक चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य विभिन्न अस्पतालों के बाहर खड़ी तीमारदारों के बाइक और स्कूटी पर हाथ साफ करते थे. जिसे लेकर पुलिस वाहन चोरों से काफी परेशान थी. इसी कड़ी में पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़कपुर देवीपुरा के पास दढ़ियाल रोड पर खाली प्लाट से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर चोरी की 11 बाइकों को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेवजह सड़कों पर निकले तो पकड़कर लिए जाएंगे सैंपल, मोबाइल वैन से टीकाकरण करने के निर्देश

आरोपियों के नाम

  1. गजेंद्र कुमार, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  2. विशाल कुमार, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  3. आकाश चौहान, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  4. नीरज कुमार, निवासी- स्योहारा, जिला बिजनौर (यूपी).
  5. परविंदर कुमार, निवासी- स्योहारा, जिला बिजनौर (यूपी).

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गजेंद्र कुमार भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के बाहर से मरीजों के तीमारदारों की खड़ी बाइकों पर हाथ साफ किया करता था. इन लोगों ने नव्या हॉस्पिटल, सूद अस्पताल, सहोता हॉस्पिटल थाना कुंडा क्षेत्र स्थित नवजीवन हॉस्पिटल समेत उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के जनसेवा केंद्र और लाइफलाइन हॉस्पिटल के बाहर से बाइकें चुराई थी.

काशीपुरः पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की ओर से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 56 ग्राम स्मैक के साथ दंपति समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उधर, विभिन्न अस्पतालों के बाहर से तीमारदारों के बाइक चोरी करने वाला एक गिरोह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

स्मैक तस्कर और बाइक चोर गिरफ्तार.

बता दें कि काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर सूचना पर तीन तस्करों को 56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्करी मामले में पुलिस ने दंपति फैजाना और उसके पति आमिर समेत उनके एक अन्य साथी को धर दबोचा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लाखों में आंकी गई है. वहीं, काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अस्पतालों के बाहर से तीमारदारों के बाइक चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य विभिन्न अस्पतालों के बाहर खड़ी तीमारदारों के बाइक और स्कूटी पर हाथ साफ करते थे. जिसे लेकर पुलिस वाहन चोरों से काफी परेशान थी. इसी कड़ी में पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़कपुर देवीपुरा के पास दढ़ियाल रोड पर खाली प्लाट से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर चोरी की 11 बाइकों को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेवजह सड़कों पर निकले तो पकड़कर लिए जाएंगे सैंपल, मोबाइल वैन से टीकाकरण करने के निर्देश

आरोपियों के नाम

  1. गजेंद्र कुमार, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  2. विशाल कुमार, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  3. आकाश चौहान, निवासी- आईटीआई थाना क्षेत्र, काशीपुर.
  4. नीरज कुमार, निवासी- स्योहारा, जिला बिजनौर (यूपी).
  5. परविंदर कुमार, निवासी- स्योहारा, जिला बिजनौर (यूपी).

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गजेंद्र कुमार भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के बाहर से मरीजों के तीमारदारों की खड़ी बाइकों पर हाथ साफ किया करता था. इन लोगों ने नव्या हॉस्पिटल, सूद अस्पताल, सहोता हॉस्पिटल थाना कुंडा क्षेत्र स्थित नवजीवन हॉस्पिटल समेत उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के जनसेवा केंद्र और लाइफलाइन हॉस्पिटल के बाहर से बाइकें चुराई थी.

Last Updated : May 26, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.