खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में मंगलवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज एक ही परिवार के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के तीनों सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पांच दिन पहले खटीमा के कुटरा गांव में आशा हेल्थ वर्कर को तेज बुखार आया था. आशा वर्कर ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशा वर्कर का कोरोना सैंपल लिया. सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई और रिपोर्ट में आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव निकली.
पढ़ें- सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले मिले, 17 मरीज स्वस्थ हुए
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और आशा वर्कर के परिवार के छह सदस्यों का सैंपल लिया गया, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है. आशा वर्कर को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को भी एक-एक टीका लग चुका है.
खटीमा के कोरोना नियंत्रण प्रभारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि कोटरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसको लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करें.