काशीपुर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को काशीपुर में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. तीनों मरीजों को आईआईएम काशीपुर में क्वारंटाइन किया गया था. अब इन्हें कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवक देहरादून में अपनी बहन के साथ पढ़ाई करता था. 10 जून को वह ट्रेन से काठगोदाम पहुंचा था. काठगोदाम से उसे रुद्रपुर भेजा गया था, जहां मेडिकल चेकअप के बाद उसे काशीपुर भेज दिया गया था. युवक को दोबारा काशीपुर के सरकारी अस्पताल में चेकअप कराने के लिए कहा गया था.
पढ़ें- उत्तरकाशी: ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी, शुरू किया अनशन
दूसरे मामले में 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव आया है, जो 11 जून को दिल्ली से स्कूटी पर काशीपुर पहुंचा था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे सीधे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया था.
तीसरा मरीज भी 11 जून को दिल्ली से आया था. वह दिल्ली से मुरादाबाद तो बस से आया था और मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा के सूर्या पुलिस चौकी बॉर्डर तक ऑटो से आया था. उसका भी सैंपल लेने के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. मंगलवार को तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.