उधम सिंह नगर: जिले में आज कोरोना के तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. बताया जा रहा है कि एक रुद्रपुर और दो मरीज खटीमा के हैं. जिले मे अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है. जबकि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार, इनमे से 2 मरीज महाराष्ट्र से लौटे हैं. जबकि रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती 10 वर्षीय बच्ची कुछ दिन पहले दिल्ली से रुद्रपुर लौटी थी.
उधम सिंह नगर में आज तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 2 मरीज महाराष्ट्र से लौटकर उधम सिंह नगर आए हुए थे. जबकि एक मरीज दिल्ली से रुद्रपुर आई हुई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें खटीमा अस्पताल और रुद्रपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
कल तीनों के सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेजे गये थे. आज तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित मरीज में 10 वर्षीय बच्ची भी है. कोविड-19 के जिले के नोडल अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि 2 दिन पहले खटीमा में चार लोग महाराष्ट्र से खटीमा पहुंचे थे. जिसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पढ़े: लॉकडाउन संकटकाल में एक फैसले ने 20 हजार बंगाली ज्वेलरी कारीगरों की बदली तकदीर
जिसके बाद आज दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि दो लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके साथ ही रुद्रपुर जिला अस्पताल में एक 10 वर्षीय बच्ची आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी, जिसका सैंपल आज पॉजिटिव आया है. बच्ची अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली से रुद्रपुर लौटी थी. आज तीन और मरीज मिलने से जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. जिसमें से 4 लोग अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है.