ETV Bharat / state

बड़ी मदद को नन्हा कदम...छोटी सी गुल्लक ही सही - girls donated from gullak

काशीपुर में तीन बच्चियों ने अपनी गुल्लक में जमा 1963 रुपए को सीएम राहत कोष में जमा कराया है.

बच्चीयों ने जमा किए पीएम राहत कोष में 1663 रुपए
बच्चीयों ने जमा किए पीएम राहत कोष में 1663 रुपए
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 6:22 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश परेशान है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर पड़ा है. देशभर से इन गरीबों की मदद के लिए कई लोग आगे आएं हैं. ऐसे में काशीपुर की तीन नन्ही बच्चियों ने भी अपनी गुल्लक में जमा 1963 रुपए सीएम राहत कोष में जमा कराये हैं. बच्ची के पिता ने भी 5 हजार रुपए का चेक दिया है.

सीएम राहत कोष में छोटी सी मदद.

जनपद उधम सिंह नगर के मोहल्ला आर्यनगर में रहने वाली 8 साल की अनुष्का सैनी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को अपने नन्हें हाथों से अपनी गुल्लक प्रदान की. अनुष्का ने दिसम्बर महीने से गुल्लक में ये पैसे जोड़ना शुरू किए थे. छोटी बच्ची की ये पहल देखकर चौकी इंचार्ज की आंखें नम हो गईं.

अनुष्का को यह पता नहीं था कि जमा की गई पूंजी गरीब लोगों के काम आएगी. अनुष्का द्वारा जमा किये गए 1963 रुपए को चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने सीएम राहत कोष में जमा करा दिए हैं. उसके साथ ही दो और बच्चियां एकता सैनी और गीतांजलि भी शामिल थीं.

पढ़ें- सफाई कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन, आंबेडकर जयंती पर की गयी आर्थिक मदद

इस दौरान अनुष्का सैनी ने बताया कि कुछ महीने पहले वो अपने पापा के साथ सप्ताहिक बाजार से मिट्टी की गुल्लक खरीद कर लाई थी. दिसंबर से उसने गुल्लक में पैसे जोड़ने शुरू किये थे. लेकिन, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उन्होंने अपनी जमा पूंजी गरीबों के सहायता के लिए सीएम राहत कोष में दे दी.

काशीपुर: कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश परेशान है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर पड़ा है. देशभर से इन गरीबों की मदद के लिए कई लोग आगे आएं हैं. ऐसे में काशीपुर की तीन नन्ही बच्चियों ने भी अपनी गुल्लक में जमा 1963 रुपए सीएम राहत कोष में जमा कराये हैं. बच्ची के पिता ने भी 5 हजार रुपए का चेक दिया है.

सीएम राहत कोष में छोटी सी मदद.

जनपद उधम सिंह नगर के मोहल्ला आर्यनगर में रहने वाली 8 साल की अनुष्का सैनी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को अपने नन्हें हाथों से अपनी गुल्लक प्रदान की. अनुष्का ने दिसम्बर महीने से गुल्लक में ये पैसे जोड़ना शुरू किए थे. छोटी बच्ची की ये पहल देखकर चौकी इंचार्ज की आंखें नम हो गईं.

अनुष्का को यह पता नहीं था कि जमा की गई पूंजी गरीब लोगों के काम आएगी. अनुष्का द्वारा जमा किये गए 1963 रुपए को चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने सीएम राहत कोष में जमा करा दिए हैं. उसके साथ ही दो और बच्चियां एकता सैनी और गीतांजलि भी शामिल थीं.

पढ़ें- सफाई कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन, आंबेडकर जयंती पर की गयी आर्थिक मदद

इस दौरान अनुष्का सैनी ने बताया कि कुछ महीने पहले वो अपने पापा के साथ सप्ताहिक बाजार से मिट्टी की गुल्लक खरीद कर लाई थी. दिसंबर से उसने गुल्लक में पैसे जोड़ने शुरू किये थे. लेकिन, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उन्होंने अपनी जमा पूंजी गरीबों के सहायता के लिए सीएम राहत कोष में दे दी.

Last Updated : Apr 15, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.