खटीमा: सितारगंज में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए खटीमा-सितारगंज और नानकमत्ता के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सभी लोग सितारगंज से चीकाघाट मेला देखकर गांव वापस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क पर पलट गई. हादसे में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना में मोटरसाइकिल चालक हरेंद्र और उसकी बच्ची समेत एक अन्य नाबालिग की मौत हो गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड: बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 15 दिसम्बर तक चुना जाएगा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हरेंद्र की पत्नी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सभी लोग मुड़ेली गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
पढ़ें- मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित
बताया जा रहा है कि ऐचता बी गांव का रहने वाला हरेंद्र अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रुद्रपुर किसी शादी में शामिल होने जा रहा था तभी रास्ते में ये दुर्घटना हो गई जिसमें उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.