सितारगंजः उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज तहसील में गन्ना समिति के तीन कर्मचारियों को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों कर्मचारियों पर समय पर बैंक की किश्त अदा न करने का आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार, गन्ना समिति के कर्मचारी गणेश दत्त पांडे, महेंद्र सिंह मनराल और विशेष कुमार शर्मा ने लोन लिया था, लेकिन ये कर्मी समय पर ऋण अदा नहीं कर पाए. इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 15 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते वे बैंक की किश्त जमा नहीं कर पाए. वहीं, बताया जा रहा है कि वही विशेष कुमार शर्मा की बंदी गृह में तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने उसे एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पढ़ेंः हल्द्वानी: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला, एसडीएम को झेलना पड़ा विरोध
बता दें कि विशेष कुमार शर्मा पर 2.33 लाख रुपए, महेंद्र सिंह मनराल पर 1.80 लाख रुएप और गणेश दत्त पर 1.5 लाख बैंक ऋण है.