रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कई शहरों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचते थे. अभी तक आरोपी दो दर्जन से ज्यादा बाइक नेपाल में बेच चुके हैं.
जिले से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह का ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी के आरोप में तीन आरोपी सिड़कुल ढाल से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले वे उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक की चोरी कर नेपाल में बेचने का काम करते थे.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का नाम कुलदीप चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी और कमल हैं. जिसमें कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं. सभी मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जबकि, कुलदीप इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में दो मुकदमे में जेल जा चुका है.
रामपुर पुलिस ने कुलदीप पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. उन्होंने बताया कि रामपुर एसटीएफ की टीम भी उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.