खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने नशे की लत में चोरी करने वाले तीन युवकों को चोरी की मोटर सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम संदीप, ओंकार सिंह और गौरव राणा हैं.
पकड़े गए आरोपियों के ऊपर नशे की लत के कारण हरि सिंह नामक व्यक्ति के घर से मोटर चोरी करने का आरोप है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढे़ं-महिला कांस्टेबल से मारपीट करने वाली दो युवतियों समेत तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस युवाओं में फैल रहे नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत नशे की लत के चलते चोरी व अन्य गैर कानूनी कार्य करने वाले युवाओं को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. गंभीर मामलों में उन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.