ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दो घरों में लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर में 8 मार्च को खेड़ा और 25 मार्च को रमपुरा में चोरी की दोनों घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने चोरों के पास से लाखों की ज्वेलरी बरामद कर ली है.

rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:49 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस ने खेड़ा और रमपुरा में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

रुद्रपुर थाना पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को खेड़ा और 25 मार्च को रमपुरा में अलग-अलग दो घरों में चोरी हो गई थी. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी. मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. जिसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अनमोल, सूरज निवासी ट्रांजिट कैंप निवासी व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया.

दो घरों में लाखों की चोरी का खुलासा.
पढे़ं- श्रीनगर में सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने के जेवरात और नकदी चोरी

आरोपियों की निशानदेही पर सोने के 2 कड़े, 2 अंगूठी, एक जोड़ी कान के झुमके, एक मांग टीका, 4 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछुवे, 6 चांदी के सिक्के और एक कमर बिछुआ बरामद किया है. सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में दो घरों में चोरी हो गई थी. मामले में थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. बीते देर रात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

रुद्रपुर: पुलिस ने खेड़ा और रमपुरा में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

रुद्रपुर थाना पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को खेड़ा और 25 मार्च को रमपुरा में अलग-अलग दो घरों में चोरी हो गई थी. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी. मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. जिसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अनमोल, सूरज निवासी ट्रांजिट कैंप निवासी व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया.

दो घरों में लाखों की चोरी का खुलासा.
पढे़ं- श्रीनगर में सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने के जेवरात और नकदी चोरी

आरोपियों की निशानदेही पर सोने के 2 कड़े, 2 अंगूठी, एक जोड़ी कान के झुमके, एक मांग टीका, 4 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछुवे, 6 चांदी के सिक्के और एक कमर बिछुआ बरामद किया है. सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में दो घरों में चोरी हो गई थी. मामले में थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. बीते देर रात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.