हल्द्वानी/खटीमा: डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर उत्तराखंड पुलिस ने इस दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी और उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
हल्द्वानी में दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के टीटी नगर में पुलिस ने दो आरोपियों को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के मुताबिक टीपी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि निलांचल कॉलोनी फेस-2 में दो युवकों चरस का कारोबार कर रहे हैं. दोनों युवक पहाड़ से चरस लाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चरस बेचते हुए गिरफ्तार किया. जिनके पास से करीब एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई है.
इसके अलावा आरोपियों के पास नकद 33,000 रुपए भी बरामद हुए है, जो उन्होंने चरस बेचकर कमाए थे. आरोपियों को नाम सुशील कुमार और मनोज सिंह बिष्ट है, जो निलांचल कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे देवीधुरा से चंद्र शेखर नाम के एक व्यक्ति से चरस खरीद कर लाए थे. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, चंद्र शेखर की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- देवभूमि में महिलाओं से बढ़ती दरिंदगी, 19 सालों में 3952 दुष्कर्म की घटना
खटीमा में हिस्ट्रीशीटर चरस के साथ गिरफ्तार
खटीमा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को एक किलो दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर आरोपी का नाम अमाउ निवासी विशालुद्दीन है, जो पहाड़ के चरस लाकर खटीमा के आसपास के इलाकों में सप्लाई कराता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के अनुसार आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़ा गया चरस तस्कर पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर रहा है, जो पहले भी जेल जा चुका है.