रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र से एसओजी टीम ने बाइक सवार तीन युवकों को 3 तमंचों व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के अभियोग में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों में कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
एसओजी की टीम को सफलता हाथ लगी है. टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से तीन आरोपियों को तंमचों के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज क्षेत्र के खेड़ा तिराहे में तीन सन्दिग्ध घूम रहे हैं. जिसपर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाशी ली.
पढ़ें- रामनगर: मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर
वहीं, तलाशी में आरोपियों के पास 32 बोर का एक तमंचा 8 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा व 1 जिंदा कारतूस, 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तौफीक कुरैशी, निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर, शादाब कुरैशी निवासी रेशमबड़ी, इसरार हुसैन निवासी रेशमबड़ी बताया है. आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.