ETV Bharat / state

मोनिका हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार, पति ने तकिए से दबाया था मुंह, दहेज के चलते घटना को दिया अंजाम

रुद्रपुर में बीती 14 अगस्त की रात को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोनिका की मौत फंदे से झूल कर नहीं बल्कि, मुंह और गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ है. जिस पर पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया है. मोनिका के पति ने तकिए से मुंह बंद कर उसकी हत्या की थी.

Monika murder case
मोनिका हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 4:11 PM IST

रुद्रपुरः पुलिस ने मोनिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मोनिका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

बता दें कि बीती 14 अगस्त की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मोनिका की मौत (Monika murder case) हो गई थी. मोनिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी. तहरीर में बताया गया था कि साल 2020 में उसकी बेटी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ आवास विकास कॉलोनी निवासी भोलेनाथ शर्मा के बेटे राजकुमार के साथ हुआ था.

मोनिका हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार.

शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपए और कार आदि की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया 14 अगस्त की देर रात को मोनिका की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है. साथ ही पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

वहीं, पुलिस ने मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत फंदे में झूल कर नहीं बल्कि, मुंह और गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार शर्मा, ससुर भोले नाथ शर्मा, सास कुसुम शर्मा को किच्छा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली भागने की फिराक में थे.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या करना बताया. टीम अब अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पूरे घटनाक्रम का खुलासा किच्छा कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश (Kichha Kotwali CO Omprakash) किया. पुलिस ने इस मामले अन्य नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

रुद्रपुरः पुलिस ने मोनिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मोनिका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

बता दें कि बीती 14 अगस्त की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मोनिका की मौत (Monika murder case) हो गई थी. मोनिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी. तहरीर में बताया गया था कि साल 2020 में उसकी बेटी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ आवास विकास कॉलोनी निवासी भोलेनाथ शर्मा के बेटे राजकुमार के साथ हुआ था.

मोनिका हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार.

शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपए और कार आदि की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया 14 अगस्त की देर रात को मोनिका की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है. साथ ही पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

वहीं, पुलिस ने मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत फंदे में झूल कर नहीं बल्कि, मुंह और गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार शर्मा, ससुर भोले नाथ शर्मा, सास कुसुम शर्मा को किच्छा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली भागने की फिराक में थे.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या करना बताया. टीम अब अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पूरे घटनाक्रम का खुलासा किच्छा कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश (Kichha Kotwali CO Omprakash) किया. पुलिस ने इस मामले अन्य नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.