रुद्रपुरः ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने एटीएम से ठगी कर लोगों के अकाउंट में सेंधमारी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगाते थे. आरोपियों से 9 एटीएम भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ट्रांजिट कैम्प के ही रहने वाले मनोज कुमार द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदल दिया गया था. जिसके बाद अकाउंट से 4 हजार रुपये निकाल लिए थे. मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया.
मुखबिर की सूचना पर बीती रात तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान आरोपियों से 9 एटीएम बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब तक वो कई लोगों के साथ एटीएम बदलकर ठगी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः देहरादून में हो रही भारी बारिश, शहर में हुआ जलभराव
आरोपी हेमंत निवासी नानकमत्ता ट्रांजिट कैम्प में मोबाइल की दुकान चलाता है जबकि उसके दो दोस्त प्रदीप निवासी मुरादाबाद, अमरिख निवासी रामपुर दोनों ही ट्रांजिट कैम्प में हेमंत के साथ रहते थे. यहीं से तीनों मिलकर एटीएम ठगी को अंजाम देकर लोगों के अकाउंट से पैसा निकाला करते थे.
वहीं एसओ ट्रांजिट कैम्प बीडी जोशी ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आसपास की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम ठगी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से 9 एटीएम बरामद हुए हैं.