ETV Bharat / state

काशीपुर: श्मशान घाट की लकड़ियों पर चोरों ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज

काशीपुर में बीती रात चोर श्मशान घाट की लकड़ी लेकर फरार हो गये. वहीं, एक और घटना में कुंडेश्वरी गांव के रहने वाले एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई.

thieves-stole-wood-from-kashipur-crematorium
काशीपुर श्मशान घाट की लकड़ियों पर चोरों ने किया हाथ साफ
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:59 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने जसपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से हुई युवक की मौत मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व मालिक को भी चिन्हित कर लिया है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि काशीपुर के मानपुर निवासी 24 वर्षीय सन्नी पाल सिंह बीती दो जून को सुबह अपनी बहन संदीप कौर के साथ जसपुर मौसी के घर जाने के लिए मानपुर से निकला था.

जसपुर रोड पर कुंडा थाने के पास ट्रक ने सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक ने ट्रक को मौके पर ही लावारिस हालत में छोड़ दिया और फरार हो गया था. मृतक के भाई पलविंदर सिंह ने ट्रक संख्या आरजे-14-जीई-1956 के चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर हादसा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद कुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.

छत से गिरकर युवक की मौत

काशीपुर में खाना खाने के बाद टहलने गया युवक की छत से गिरकर घायल हो गया. आनन फानन में घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र रविवार शाम खाना खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे सड़क पर गिर गया. आनन फानन में परिजनों ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

श्मशान घाट की लकड़ी लेकर फरार चोर

काशीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने श्मशान घाट परिसर में कूदकर कमरे का ताला तोड़कर मोटर चुराने का असफल प्रयास किया. जिसके बाद असफल होने पर वह वहां से 10 से 15 क्विंटल के करीब लकड़ी चोरी कर ले गए. श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार

युवक ने दर्ज करवाई नामजद रिपोर्ट

काशीपुर पुलिस ने एक युवक को तीन व्यक्तियों द्वारा बहाने से जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने जसपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से हुई युवक की मौत मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व मालिक को भी चिन्हित कर लिया है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि काशीपुर के मानपुर निवासी 24 वर्षीय सन्नी पाल सिंह बीती दो जून को सुबह अपनी बहन संदीप कौर के साथ जसपुर मौसी के घर जाने के लिए मानपुर से निकला था.

जसपुर रोड पर कुंडा थाने के पास ट्रक ने सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक ने ट्रक को मौके पर ही लावारिस हालत में छोड़ दिया और फरार हो गया था. मृतक के भाई पलविंदर सिंह ने ट्रक संख्या आरजे-14-जीई-1956 के चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर हादसा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद कुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.

छत से गिरकर युवक की मौत

काशीपुर में खाना खाने के बाद टहलने गया युवक की छत से गिरकर घायल हो गया. आनन फानन में घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र रविवार शाम खाना खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे सड़क पर गिर गया. आनन फानन में परिजनों ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

श्मशान घाट की लकड़ी लेकर फरार चोर

काशीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने श्मशान घाट परिसर में कूदकर कमरे का ताला तोड़कर मोटर चुराने का असफल प्रयास किया. जिसके बाद असफल होने पर वह वहां से 10 से 15 क्विंटल के करीब लकड़ी चोरी कर ले गए. श्मशान घाट प्रबंध समिति के महामंत्री/ प्रबंधक ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार

युवक ने दर्ज करवाई नामजद रिपोर्ट

काशीपुर पुलिस ने एक युवक को तीन व्यक्तियों द्वारा बहाने से जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.