रुद्रपुर: नगर के पहाड़गंज में दिनदहाड़े एक सुनार की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जांच है. वहीं, पीड़ित दुकानदार का कहना है कि लगभग तीन लाख की ज्वेलरी की लूट हुई है.
दुकान स्वामी प्रदीप रस्तोगी ने बताया कि बीते दो दिन पहले तीन लोग उनकी दुकान पर आए और उन्होंने सोने की ज्वेलरी और चांदी की पायल की डिमांड के साथ 10 हजार रुपये भी जमा कराए गए थे. जिसके बाद मंगलवार अपराह्न तीन बजे तीनों दोबारा दुकान पर पहुंचे और उन्हें सोने की ज्वेलरी और चांदी की तीन पायल दिखाई. इसी दौरान एक आरोपी ने ज्वेलरी झपटी और बाइक में सवार होकर तीनों आरोपी रफूचक्कर हो गए.
ये भी पढ़ें: शौर्य स्थल के निर्माण में हो देरी पर नाराज हुए सीएम, अधिकारियों को नई जमीन तलाशने के दिए निर्देश
वहीं, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं जिसके चलते आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.