रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के भाजपा जिला अध्यक्ष ने नगर निगम रुद्रपुर के जेई और एमएनए को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए समय दिया गया है तो उसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी स्कूल की दीवार तोड़ने पहुंच गए. हालांकि इस विरोध के बीच नगर निगम की टीम को वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा
बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने नगर निगम रुद्रपुर में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. उन्होंने एई गजेंद्र पाल को खूब खरी-खोटी भी सुनाई. दरअसल शहर के बीचों-बीच सनातन कन्या इंटर कालेज की बाउंड्री अतिक्रमण की जद में आ रही है. जिसको तोड़ने के आदेश जारी हो गए थे. लेकिन स्कूल की पढ़ाई बाधित होने को लेकर संस्थान और जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए समय मांगा गया था.
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बाउंड्री तोड़ने पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाते हुए इसके समाधान की बात कही थी. लेकिन जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी नगर निगम की टीम दीवार तोड़ने पहुंच गई. इसके बाद सूचना पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने नगर निगम रुद्रपुर पहुंचकर निगम की एमएनए रिंकू बिष्ट और ऐई गजेंद्र पाल की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. उच्च अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है.