खटीमा : जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बरसात और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल खराब हो चुकी है. फसल के मुआवजे के लिए भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने तहसील परिसर में धरना- प्रदर्शन किया. वहीं, किसानों ने उपजिलाधिकारी से फसल का मुआवजा देने की मांग की.
खटीमा तहसील परिसर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि 13 मार्च को खटीमा में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं के साथ-साथ मटर व अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. साथ ही उन्होंने खराब फसलों का सर्वे करवाकर जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के विकासकार्यों का श्रेय लेकर अपनी पीठ थपथपा रही त्रिवेंद्र सरकार : सरिता आर्य
वहीं, उप जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सभी पटवारियों को निर्देश दे दिए हैं. जल्द से जल्द किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे कर उन्हें मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.