रुद्रपुर: शहर में एक शख्स के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक कंपनी ने स्वरोजगार देने के बहाने लाखों रुपये ठग लिए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने सम्बन्धित कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर भुरारानी निवासी हेमवीर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने 17 नवम्बर 2018 को गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि. कंपनी में 1,86,300 रुपये लगाए थे. कंपनी ने भरोसा दिलाया था कि 10 हजार रुपये घर बैठे एक साल तक मिलेंगे. मैंने कंपनी निदेशकों और अन्य प्रचार, विज्ञापन और सरकारी कागजात को देखकर कंपनी पर भरोसा कर 1,86,300 की आरटीजीएस जिसका यूटीसं. SBIN118320872741 के माध्यम से कंपनी के नोएडा स्थित बैंक खाते में जमा कर दिये. जिसके बाद मुझे पता चला कि कंपनी के सभी कागजात, दावे, झूठे और फर्जी थे.
पढ़ें:SSP ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, प्रमाेद पाठक बने नए एसओ
वहीं, मामले को लेकर सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.