ETV Bharat / state

थाना दिवसः फरियादियों का दिनभर इंतजार करते रह गए DIG - काशीपुर न्यूज

डीआईजी कुमाऊं भी समय से कोतवाली पहुंचे गए थे, लेकिन 12 बजे तक केवल चार फरियादी ही अपनी समस्या लेकर थाना दिवस में पहुंचे थे.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:13 PM IST

काशीपुर: लोगों की समस्या सुनने के लिए मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी काशीपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन ये थाना दिवस मात्र शोपीस बनकर रह गया. घंटों बैठने के बाद भी दो-चार फरियादी ही अपनी समस्या लेकर थाना दिवस में पहुंचे.

ये हालत तब है जब पुलिस ने तीन दिन पहले ही मीडिया और अन्य माध्यमों से काशीपुर कोतवाली में थाना दिवस लगने की सूचना दी थी. डीआईजी कुमाऊं भी समय से कोतवाली पहुंचे गए थे, लेकिन 12 बजे तक केवल चार फरियादी ही अपनी समस्या लेकर थाना दिवस में पहुंचे थे.

kashipur
फरियाद सुनते डीआईजी कुमाऊं

जब इस बारे में डीआईजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठंड के चलते या समस्याओं के न होने के कारण फरियादी नहीं पहुंचे हैं. डीआईजी ने इसके लिए अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है, इसलिए लोग समस्या लेकर थाना दिवस में नहीं आ रहे हैं.

थाना दिवस में नहीं पहुंचे फरियादी

इन समस्याओं को लेकर आए फारियदी
थाना दिवस में डीआईजी के समक्ष मुख्य बाजार स्थित घास मंडी में पुलिस पिकेट लगाये जाने, शुगर फैक्ट्री में सुरक्षा बढ़ाये जाने के साथ ही वहां लावारिस वाहनों को न खड़े किये जाने, कटोराताल क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने जैसी समस्याएं सामने आयी.

नगर के अधिवक्ता मयंक गुप्ता ने डीजीपी से मुलाकात कर उनके निवासी पर हुई अक्टूबर 2018 में चोरी के मास्टर माइंड पति-पत्नी के अब तक न पकड़े जाने की बात कही. जिस पर डीआईजी ने कोतवाल चंद्र मोहन सिंह को उक्त मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कोतवाली में सफाई की हाल देख भड़के डीआईजी
कोतवाली में फैली अव्यवस्थाओं और सफाई का हाल देखकर डीआईजी नाराज हुए. उन्होंने काशीपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह से कहा इतने पुलिसकर्मियों के बावजूद भी कोतवाली में सफाई न होना शर्मनाक है.

काशीपुर: लोगों की समस्या सुनने के लिए मंगलवार को थाना दिवस पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी काशीपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन ये थाना दिवस मात्र शोपीस बनकर रह गया. घंटों बैठने के बाद भी दो-चार फरियादी ही अपनी समस्या लेकर थाना दिवस में पहुंचे.

ये हालत तब है जब पुलिस ने तीन दिन पहले ही मीडिया और अन्य माध्यमों से काशीपुर कोतवाली में थाना दिवस लगने की सूचना दी थी. डीआईजी कुमाऊं भी समय से कोतवाली पहुंचे गए थे, लेकिन 12 बजे तक केवल चार फरियादी ही अपनी समस्या लेकर थाना दिवस में पहुंचे थे.

kashipur
फरियाद सुनते डीआईजी कुमाऊं

जब इस बारे में डीआईजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठंड के चलते या समस्याओं के न होने के कारण फरियादी नहीं पहुंचे हैं. डीआईजी ने इसके लिए अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है, इसलिए लोग समस्या लेकर थाना दिवस में नहीं आ रहे हैं.

थाना दिवस में नहीं पहुंचे फरियादी

इन समस्याओं को लेकर आए फारियदी
थाना दिवस में डीआईजी के समक्ष मुख्य बाजार स्थित घास मंडी में पुलिस पिकेट लगाये जाने, शुगर फैक्ट्री में सुरक्षा बढ़ाये जाने के साथ ही वहां लावारिस वाहनों को न खड़े किये जाने, कटोराताल क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने जैसी समस्याएं सामने आयी.

नगर के अधिवक्ता मयंक गुप्ता ने डीजीपी से मुलाकात कर उनके निवासी पर हुई अक्टूबर 2018 में चोरी के मास्टर माइंड पति-पत्नी के अब तक न पकड़े जाने की बात कही. जिस पर डीआईजी ने कोतवाल चंद्र मोहन सिंह को उक्त मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कोतवाली में सफाई की हाल देख भड़के डीआईजी
कोतवाली में फैली अव्यवस्थाओं और सफाई का हाल देखकर डीआईजी नाराज हुए. उन्होंने काशीपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह से कहा इतने पुलिसकर्मियों के बावजूद भी कोतवाली में सफाई न होना शर्मनाक है.

Intro:


Summary- काशीपुर कोतवाली में आयोजित थाना दिवस आज केवल शोपीस बन गया जब काशीपुर में आज कुमाऊं परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी के निर्धारित समय पर पहुँचने के बावजूद भी फरयादी नहीं पहुँच पाये। ऐसे में डीआईजी जोशी को फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिये घंटों खाली बैठकर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मात्र दो चार फरियादियों ने ही उनके समक्ष अपनी समस्याओं का इजहार किया।


एंकर- काशीपुर कोतवाली में आयोजित थाना दिवस आज केवल शोपीस बन गया जब काशीपुर में आज कुमाऊं परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी के निर्धारित समय पर पहुँचने के बावजूद भी फरयादी नहीं पहुँच पाये। ऐसे में डीआईजी जोशी को फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिये घंटों खाली बैठकर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मात्र दो चार फरियादियों ने ही उनके समक्ष अपनी समस्याओं का इजहार किया।

Body:वीओ- आज काशीपुर कोतवाली में माह के पहले मंगलवार को लगने वाले थाना दिवस का आयोजन किया गया था। इसके प्रचार-प्रसार के लिये पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही मीडिया व अन्य माध्यमों से तैयारी की थी। डीआईजी जोशी भी निर्धारित समय पर कोतवाली पहुँच गये। बावजूद इसके दोपहर 12 बजे तक मात्र दो चार फरियादियों को छोड़कर कोई नहीं पहुंच पाया। डीआईजी ने कहा कि सम्भवतः ठंड के चलते या समस्याओं के न होने के कारण फरियादी नहीं पहुंचे हैं। इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस की पीठ भी थपथपाई। डीआईजी के समक्ष इस दौरान मुख्य बाजार स्थित घास मण्डी में पुलिस पिकेट लगाये जाने, शुगर फैक्ट्री में सुरक्षा बढ़ाये जाने के साथ ही वहां पुलिस के लावारिस वाहनों को न खड़े किये जाने, कटोराताल क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने जैसी समस्याएं सामने आयीं। नगर के अधिवक्ता मयंक गुप्ता ने डीजीपी से मुलाकात कर उनके निवासी पर हुई अक्टूबर 2018 में चोरी के मास्टर माइंड पति-पत्नी के अब तक न पकड़े जाने की बात कही। जिस पर डीआईजी ने कोतवाली चन्द्र मोहन सिंह को उक्त मामले में कार्यवाही किये जाने को कहा। डीआईजी ने इस दौरान कोतवाली परिसर में स्थित पब्लिक शौचालय के जीर्णशीर्ण अवस्था में होने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसका निर्माण किये जाने की बात कही तो वहीं कोतवाली में सफाई न देख वह नाराज भी हुए। उन्होंने कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह से साफ शब्दों में कहा इतने पुलिसकर्मियों के बावजूद भी कोतवाली में सफाई न होना शर्मनाक है। इस दौरान सभी चैकियों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बाइट- जगतराम जोशी, डीआईजी कुमाऊंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.