रुद्रपुर: पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तेज प्रताप का कार्यकाल राज्यपाल ने 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब वह 15 अप्रैल 2022 तक कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर तैनात रहेंगे.
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल 15 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा था. ऐसे में आज राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने वर्तमान कुलपति तेज प्रताप का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. राजभवन से जारी पत्र में कहा गया है कि कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति के चयन की प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है.
पढ़ें- हरक ने उड़ाई हरीश रावत की खिल्ली, बोले- दो सीटों से हारता तो राजनीति छोड़ देता
ऐसे में वर्तमान कुलपति के कार्यकाल से पूर्व नए कुलपति की चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो पाएगी. ऐसे में उत्तरप्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अधिनियम 1958 की धारा 11(6) के अंतर्गत नियमित कुलपति की कार्यवाही होने तक आगामी छ महीने के लिए डॉ तेज प्रताप को पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया जाता है.