रुद्रपुर: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में जसपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे की जांच को लेकर एक टीम जिला समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर पहुंची. जहां पर उन्होंने बाहरी कॉलेजों में छात्रवृत्ति ले चुके 10 छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की जांच करते हुए दस्तावेज देने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को पत्र भी लिखा. हालांकि, समाज कल्याण अधिकारी अवकाश पर होने के चलते दस्तावेज सुपुर्द नहीं हो पाए.
पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर भाजपा ने की बैठक
गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच प्रदेश भर में चल रही है. अब तक उधम सिंह नगर जनपद में भी कई बाहरी राज्यों के कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही पुलिस टीम ने घोटाले को अंजाम देने वाले कई दलालों सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को जेल का रास्ता दिखाया है.
वहीं, जांच कर रहे दरोगा कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों के कॉलेजों से छात्रवृत्ति ले चुके 10 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल, कॉलेजों के वेरिफिकेशन दस्तावेजों की जांच और उसकी प्रतियां लेने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिख कर दस्तावेज मुहैया करने को कहा गया है. दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.