गदरपुर: क्षेत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में में सर्व सहमति से तरुण कुमार को राष्ट्रीय बजरंग दल के उधम सिंह नगर के जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह बैठक अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नवनिर्मित जिला महामंत्री तरुण कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उसे पूर्ण रूप से निभाने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढे़ं-परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर किशोर उपाध्याय ने बोला हमला, लगाए कई गंभीर आरोप
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि राष्टीय बजरंग दल की जिला महामंत्री की जिम्मेदारी वरिष्ठ समाजसेवी तरुण को दी गई है. हमारा काम है हिन्दुओं के हितों की रक्षा करना है, इसलिए हम हिन्दुओं को एकत्र कर रहे हैं.