रुद्रपुर: सुंदरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान राजकुमार ठुकराल के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके कारण विवाद बढ़ गया. जिसके बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर गाड़ी रोककर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.
रुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में प्रचार के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जैसे ही मामले का पता पुलिस प्रशासन को लगा तो तमाम अधिकारी दिनेशपुर थाना टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दरअसल, भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी व सांसद लॉकेट चटर्जी का रुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में कार्यक्रम था. जैसे ही वह कार्यक्रम के बाद वहां से निकल रही थी. तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डोर-टू-डोर किया प्रचार, राहुल गांधी के दौरे को लेकर किया कटाक्ष
सांसद लॉकेट चटर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनका वाहन रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही उनके एक समर्थक के साथ मारपीट की गई. जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा नेताओं संग धरने पर बैठ गए हैं.
पढ़ें- किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला
वहीं, विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वह सुंदरपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्हें पता चला कि दो लोगों की कहासुनी हुई है और मामले में तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. उनके पास घटना का वीडियो मौजूद है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया की चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के लोग आमने सामने आ गए थे. जिसको लेकर विवाद हुआ है. तहरीर ली जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.