रुद्रपुर: जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को पद से हटाने को लेकर पूर्ति निरीक्षकों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा. प्रदर्शन में उधमसिंह नगर जनपद के राशन डीलरों सहित अन्य जिलों के पूर्ति निरीक्षक भी शामिल हुए. जिला पूर्ति अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर जिले के तमाम पूर्ति निरीक्षक 10 दिनों से कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप और कर्मचारियों के उत्पीड़न के मामले में आरोपी डीएसओ को हटाने की मांग को लेकर पूर्ति निरीक्षक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाकुंभ निर्माण कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
कर्मचारियो ने प्रदर्शन करते हुए डीएम से डीएसओ श्याम आर्य को पद से हटाने की मांग है. इस दौरान कर्मचारियो ने डीएसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डीएसओ को जब तक नहीं हटाया जाता. तब तक जिले के पूर्ति निरीक्षक हड़ताल में रहते हुए प्रदर्शन जारी रखेंगे.