खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा महाविद्यालय में छात्र अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को किसान नेताओं का समर्थन मिलने के बाद अब सितारगंज नगर पालिका के चेयरमैन हरीश दुबे ने भी महाविद्यालय पहुंचकर अपना समर्थन दिया है. ऐस में अगर ये कहा जाए कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव का चुनावी रंग अब छात्र राजनीति में भी दिखाई देने लगा है, तो ये गलत ना होगा.
दरअसल, खटीमा महाविद्यालय में छात्र अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को किसान नेताओं ने अपना समर्थन दिया. तो वहीं सितारगंज नगर पालिका के चेयरमैन हरीश दुबे ने भी महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों को अपना समर्थन दिया है. इस दौरान हरीश दुबे ने कहा कि वो आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को समर्थन देने के लिए नगर पालिका के चेयरमैन के रूप में नहीं बल्कि पुराने छात्र संघ अध्यक्ष रूप में आए हैं. उन्होंने कहा कि खटीमा विधायक और प्रदेश के CM पुष्कर सिंह धामी को जल्द से जल्द इन छात्रों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मामला: HC ने सचिव नागरिक उड्डयन को किया तलब
वहींं, आंदोलनरत छात्र नेता का कहना है कि उनकी महाविद्यालय प्रशासन से 5 मांगें हैं. जिसमें पहली मांग है कि महाविद्यालय में सभी छात्रों को एडमिशन मिले. MA में इकोनॉमिक्स और एजुकेशन विषय की पढ़ाई शुरू की जाए, कॉलेज फंड से लाइब्रेरी के लिए किताबें खरीदी जाएं, खटीमा महाविद्यालय को कैंपस घोषित किया जाए. साथ ही स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को कोरोना के कारण दूसरे वर्ष के लिए प्रमोट किया जाए.