खटीमा: पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा ननकाना साहब पर किए गए पथराव और सिख युवक की पेशावर में की गई हत्या के खिलाफ छात्रों में आक्रोश दिखा. मंगलवार को सितारगंज में मुख्य चौक पर छात्रों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका.
दरअसल, पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा पथराव किया गया था. उसके बाद पेशावर में सिख युवक की गोली मारकर हत्या से देशभर में लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर: क्षेत्र में तीन दिन विद्युत सेवा रहेगी बाधित, बढ़ सकती हैं उपभोक्ताओं की परेशानियां
ऐसे में उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में छात्रसंघ अध्यक्ष देवेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने शहर के मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका. वहीं छात्रों ने केंद्र सरकार से मांग किया कि सरकार पाकिस्तान से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाए.
यह भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी को किया सम्मानित, 16 परिवारों को दिलाया आशियाना
वहीं बाजपुर में भी लोगों में आक्रोश दिखा. हिंदू-मुस्लिम सभी में क्रोध की भावना पनप रही है. जहां पर मुस्लिम यूथ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की.
देश भर में ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारे में किए गए हमले को लेकर हो रहे प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक सिखों पर किए गए हमले को लेकर कड़ा आक्रोश जताया. बाजपुर में युवाओं ने एकत्रित होकर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका. साथ ही जुलूस भी निकाला.