काशीपुरः बीते 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची काशीपुर के 'द गुरुकुल' स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षी सिंह ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित मीडिया सेंटर के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए हर्षी सिंह ने बताया कि उसने अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में ही देखा था, किंतु दसवीं की मेरिट लिस्ट में टॉप आने के बाद उसे परेड व पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रत्यक्ष रूप में देखने का मौका मिला. गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची हर्षी ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों के आधार पर स्वनिर्मित कार्ड एवं बाबा केदार का स्कैच केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भेंट की. हर्षी सिंह के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कुल 92 मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए हर्षी समेत उनके पूरे परिवार का खर्च सरकार द्वारा वहन किया गया.
नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जालंधर में उत्तराखंड की तीन प्रतिभागियों ने मारी बाजी
डांस स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में दो दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर विभिन्न आयु वर्गों में पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली तीन प्रतिभागियों द्वारा काशीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
आपको बताते चलें कि डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा जालंधर में दो दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें देश के दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन आयु वर्गों में प्रतिभाग किया.
जिसमें प्रथम दिन 6 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा दूसरे दिन 15 वर्ष से लेकर 67 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. उत्तराखंड की तरफ से भी तीन प्रतिभागियों दीपांशी जोशी(रामनगर, रजत पदक), गौरी सचदेवा(गदरपुर, रजत पदक), दीक्षा थापा(काशीपुर, कांस्य पदक) ने प्रतिभाग कर जीत हासिल की और प्रदेश का नाम रोशन किया. ये सभी बच्चे नेपाल और भारत का संयुक्त डांस प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे.