रुद्रपुर: होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा की पिटाई के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षिका के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा बिना होमवर्क कर स्कूल गई थी, जिससे नाराज होकर शिक्षकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. शिक्षकों की पिटाई से छात्रा के पैर में दो जगहों पर गंभीर चोट आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल और शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: दून रेलवे स्टेशन पर लगेगी हेल्थ मशीन, बीपी समेत 16 बीमारियों का चेकअप सिर्फ 50 रुपए से शुरू
रेशमबाड़ी निवासी पीड़ित ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में कहा था कि उनकी बेटी दुधियानगर की एक स्कूल में पढ़ती है. 20 अगस्त 2019 को स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका पुष्पा ने होमवर्क ना करने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा था. मारपीट के बाद आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षिका ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन बाद में वो मुकर गए. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.