काशीपुर: जहां एक ओर किसान कृषि कानून विधेयक का विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी लोगों को इसके लिए जागरूक कर रही है. उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने विधेयक को लेकर कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और विपक्ष किसानों को गलत बहका रहा है. साथ ही किसान विपक्ष के बहकावे में आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
काशीपुर पहुंचे किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने संबोधन में किसानों को आश्वासन दे रहे हैं कि उनकी फसलों का उन्हें सही मूल्य दिया जाएगा, लेकिन देश के किसान सरकार की बातों को न समझ कर प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार न ही मंडियों को बंद कर रही है और न ही फसलों का दाम घटा रही है. उन्होंने प्रदेश के किसानों से धैर्य रखने और सरकार पर विश्वास रखने की अपील की है.
पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत
प्रदेश सरकार ने शुरू की धान की खरीद
इसके साथ ही राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह बताया कि प्रदेश सरकार ने धान की खरीद शुरू कर दी है. सरकारी धान क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक किसानों का धान खरीदा जाए, इसके लिए राजपाल सिंह ने किसानों के साथ मीटिंग की और क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा किए प्रबंधों की जानकारी दी.