गदरपुरः शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे गूलरभोज स्थित एएनके इंटर कॉलेज पहुंचकर पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया. साथ ही इस मौके पर खेल मंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान पांडे ने कहा कि सरकार का उद्देश्य खेलों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. ताकि बच्चे बुरी संगति से दूर रहें और खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़ें.
बता दें कि शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हर क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अरविंद पांडे ने गुलरभोज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया. इस मौके पर खेल मंत्री ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया.
इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि उनके खेल मंत्री बनने के बाद तीसरे साल खेल महाकुंभ के अंतर्गत पंचायत स्तर से खेलों का शुभारंभ किया गया है. ऐसे में न्याय पंचायत स्तर से चुने हुए खिलाड़ी ब्लॉक स्तर में प्रतिभाग करेंगे. उधर, ब्लॉक स्तर से चुने हुए प्रतियोगी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. इसके उपरांत राज्य स्तर से 100 मीटर दौड़ में प्रथम आने वाले विजेता को एक कार पुरुस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी.