गदरपुरः उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय के प्रयासों से गदरपुर के गूलरभोज कूल्हा गांव मे इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है. जिसमें राज्यस्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता होगी. वहीं, 17 नवंबर को खेल मंत्री अरविंद पांडे द्वारा इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा.
बता दें कि गदरपुर के गूलरभोज पिछड़ा हुआ गांव है. इस क्षेत्र में बोक्सा जनजाति के लोग रहते है. वहीं, इस क्षेत्र के युवाओं का खेलकूद में करियर बनाने के लिए इंडोर स्टेडियम निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बना जैविक कृषि अधिनियम बनाने वाला देश का पहला राज्य
वहीं, बुधवार को जिला खेल, बेसिक शिक्षा, विद्युत और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस नवनिर्मित स्टेडियम का निरीक्षण किया. क्योंकि, 17 नवंबर को खेल मंत्री अरविंद पांडे इस स्टेडियम का उद्घाटन करने वाले हैं. ऐसे में अब स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए स्टेडियम के रूप में नया मंच मिला है.