काशीपुरः लॉकडाउन के बीच कोसी नदी में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है. इसी कड़ी में अवैध खनन को बंद करने की मांग को लेकर सपा नेता गविंदर सिंह गवि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.
सोमवार को काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता गविंदर सिंह गवि ने कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में अपने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को अवैध खनन की कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है. बावजूद कोसी नदी में अवैध खनन पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि खनन माफिया प्रशासन की संलिप्तता के चलते अवैध खनन की शिकायत करने वाले लोगों को धमका भी रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: नदियों में खनन बंद, सरकार को रेवेन्यू का नुकसान
वहीं, उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है, जिससे मजबूर होकर उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने स्टोन क्रशरों पर माल खरीद की जांच कराने व माल पकड़े जाने पर क्रशर स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा. वहीं, मांगें पूरी ना होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही.