रुद्रपुरः गदरपुर नेशनल हाईवे 74 के बाईपास पर सड़क किनारे बिछाई गई मिट्टी बह चुकी है. जिससे सड़क धंसने के साथ हादसे होने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, अभी निर्माणदायी कंपनी ने सड़क को एनएच को सुपुर्द नहीं किया है. मामला सामने आने के बाद एनएच के अधिकारियों से जानकारियां जुटाई जा रही हैं. एडीएम का कहना है कि खराब गुणवत्ता के कारण ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी.
उधम सिंह नगर के नेशनल हाईवे 74 में गदरपुर बाईपास का निर्माण भले ही पूरा नहीं हो सका हो, लेकिन बारिश की वजह से अब तक बनी सड़क के किनारों में कई स्थानों पर कटाव हो गया है. आलम ये है कि कभी भी सड़क धंस सकती है. जिस कारण सड़क पर हादसा होने का खतरा बना हुआ है. सड़क के किनारे बिछाई गई मिट्टी बह चुकी है. जिससे किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. पिछले दिनों हुई बरसात के कारण जमा पानी की निकासी के इंतजाम नहीं होने की वजह से ये कटाव हुआ है.
अभी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बाईपास को एनएचएआई को नहीं सौंपा है, लेकिन दोपहिया और छोटे वाहनों की आवाजाही बाईपास से हो रही है. स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता जांचने और बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है. मामले में एडीएम ललित नारायण मिश्र (ADM Lalit Narayan Mishra) ने बताया कि बाईपास में कुछ स्थानों पर मिट्टी बहाने की सूचना है. एनएच के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है कि तकनीकी खामी है या गुणवत्ता की कमी. रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.